First Aid Specialist Diploma Course In Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishvidyalay
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र का कोर्स शुरू किया है। कुलपति प्रो. रामदेव भरद्वाज ने गुरुवार को विवि द्वारा शुरू किए गए प्राथमिक चिकित्सा और इससे जुड़े अन्य प्राथमिक उपचार कोर्सेस की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं। ऐसे छात्र जो चिकित्सा क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है। इनके लिए भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली को चिन्हित किया गया है।
विवि परिषद के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश में विवि द्वारा खोले गए विभिन्न केंद्रों पर यह कोर्स संचालित किया जाएगा। यह डिप्लोमा कोर्स होगा। जिसमें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र एडमिशन ले सकेगा।
अगर आप एक RMP डाॅक्टर हैं और कही भी अपना क्लीनिक चला रहे है तो ये कोर्स आपको करना चाहिए ।
क्युकी यह एक वेलिड कोर्स है जिससे कम से कम फ़स्ट एड सेंटर खोलने की परमिशन मिल जाती है ।
पूरे कोर्स की फीस 29500 रुपए रखी गई है जो अभी 4 किश्तों में देय है तथा ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से द्वारा ही भुगतान किया जा सकता है ।
कोर्स करने के बाद आप स्वयं का फर्स्ट एड सेंटर भी खोल सकते है ।
चलिए जानते है इस पूरे कोर्स के बारे में ।
1. आप खुद से इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है, में आपको वेबसाइट की लिंक नीचे दे दूंगा ।
2. कोर्स 1 साल का होता है ।
3. कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपए है और एडमिशन तथा परीक्षा फीस अलग से है ।
4. एडमिशन फीस 500 रुपए है
5. परीक्षा फीस लगभग 4000 रुपए है ।
6. आप अपने नज़दीकी सेंटर पर जा कर भी एडमिशन ले सकते है, (नजदीकी सेंटर आपको वेबसाइट से पता चल जायेगा)
7. फीस आप खुद किश्तों में ऑनलाइन भर सकते है या सेंटर द्वारा भरवा सकते है ।
8. अभी पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है मात्रा एग्जाम देने जाना होता है ।
9. स्टडी मैटेरियल व्हाट्सएप के द्वारा मिल जाता है ।
10. यह गवरमेंट यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया जा रहा है तो फर्जी होने का सवाल ही नहीं है
नोट - एडमिशन से रिगार्ड आप कोई भी बात मुझसे कमेंट बॉक्स में पुंछ सकते है ।
और एडमिशन केसे लेना है में इसका वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड जल्द की कर दूंगा ।